अहमदाबाद,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहमदाबाद के आनंदनगर क्षेत्र निवासी बड़े भाई प्रहलाद मोदी ने सुरक्षा प्रदान करने की गुजरात सरकार से गुजारीश की है. प्रहलाद मोदी को पहले सुरक्षा दी गई थी, लेकिन 25 मई 2019 को उन्हें जानकारी दिए बगैर सुरक्षा वापस ले गई थी. अहमदाबाद के शाहीबाग पुलिस मुख्यालय से प्रहलाद मोदी की सुरक्षा में तीन कमांडो लगाए गए थे. प्रहलाद मोदी के अहमदाबाद के आनंदनगर क्षेत्र देवप्रिया बंग्लोज में रहते हैं और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके घर पर सुरक्षा बंदोबस्त किया गया था. लेकिन मई 2019 में प्रहलाद मोदी को सुरक्षा की जरूरत नहीं होने का हवाला देते हुए कमांडो को हटा लिया गया था| सुरक्षा व्यवस्था हटाने का किस अधिकारी क्यों और किस वजह से आदेश दिया, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है| ऐसे में प्रहलाद मोदी ने राज्य के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और अहमदाबाद पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
पीएम मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी ने गुजरात सरकार से सुरक्षा बहाल करने की अपील करी
