मुंबई,बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान एक बार फिर घर बसाना चाहते हैं। हाल ही में अरबाज और मलाइका अरोड़ा का शादी के १८ साल के बाद तलाक हुआ है। दोनों की शादी १९९८ में हुई थी और पिछले साल ही दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं। खबर आ रही है कि अरबाज विदेशी गर्लप्रेंड एलेक्जेंड्रा से शादी करने वाले हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अरबाज और एलेक्जेंड्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। अरबाज से जब उनके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘हां, एलेक्जेंड्रा मेरी दोस्त है। मैं उससे गोवा में मिला था। उसका अपना रेस्टोरेंट है और हां, मैं उसे डेट कर रहा हूं।’
बता दें कि अरबाज-मलाइका के तलाक की खबरों के बीच कुछ समय पहले ये भी खबर आई थी मलाइका ने अरबाज से एलुमनी अमाउंट के तौर पर १० करोड़ रूपए मांगे थे और वो १० करोड़ से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं है। लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज, मलाइका को १५ करोड़ रूपए देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि दोनों की शादी साल १९९८ में हुई थी और पिछले साल ही दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी। दोनों का बेटा अरहान मां मलाइका के साथ ही रहेगा। खबर ये भी आ रही है कि अरबाज ने अपने बेटे को १ घर गिफ्ट भी किया था।