इन्दौर,हाई प्रोफाईल हनी ट्रैप मामले में फंसे नगर निगम, इन्दौर के अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। हरभजन सिंह ही इस केस में एक मात्र शिकायतकर्ता और फरियादी है, उनकी शिकायत के बाद ही इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। प्रभारी निगम आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य ने हरभजन सिंह का निलंबन आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह जलूद पम्पिंग स्टेशन पर अटैच रहेंगे।
दफ्तर आए, लेकिन दस मिनट में ही चले गए
हनी ट्रैप का मामला सामने आने के बाद तीन दिन छुट्टी पर रहने के बाद सोमवार को अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह नर्मदा परियोजना के मूसाखेड़ी स्थित अपने कार्यालय पहुंचे और करीब 10 मिनिट बैठने के बाद करीब साढ़े 11 बजे वापस चले गये।
निलंबन को लेकर महापौर ने की थी मंत्री से चर्चा
महापौर मालिनी गौड़ ने गत दिवस म.प्र. के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह से फोन पर चर्चा कर हरभजन सिंह को निलंबित करने के लिए कहा था। मीडिया बातचीत के दौरान महापौर मालिनी गौड़ ने कहा था कि हमारे यहां अनैतिक काम को समाज कभी भी स्वीकार नहीं करता है। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री ने जो कृत्य किया है, वह बहुत शर्मनाक है। हरभजन की वजह से पूरे नगर निगम की छवि धूमिल हुई है।