बेंगलुरु, दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से शिकस्त दे दी। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था। इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों उठ खड़े हुए। दरअसल, दूसरे विकेट के रूप में शिखर धवन आउट हुए। विराट कोहली खुद एक छोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बीते कुछ मैचों से ऋषभ पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन बेंगलुरु में अय्यर भी इसी पोजिशन पर उतरने के लिए तैयार हो गए थे।
आखिरकार विराट कोहली को मैच के बाद सफाई देनी पड़ी। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया उस वक्त गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ। टीम मैनेजमेंट और दोनों खिलाड़ियों के बीच गलतफहमी के कारण दोनों बल्लेबाज मैदान पर आने लगे थे, जिसके बाद मैंने इस गलतफहमी को दूर किया। विराट ने कहा दरअसल, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से दोनों (पंत-अय्यर) की बात हुई थी।
हमने निर्णय लिया था कि किस परिस्थिति में कौन सा बल्लेबाज पहले उतरेगा। सबसे मजेदार यह है कि दोनों ही बल्लेबाज नंबर-4 पर खेलने के लिए आना चाहते थे। कप्तान ने कहा इस मैच के लिए हमारी रणनीति कुछ इस तरह की थी। हमने फैसला किया था कि अगर 10 ओवर हो चुके होंगे तो ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इससे पहले विकेट गिरा, तो अय्यर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। दोनों खिलाड़ी कन्फ्यूज हो गए और समझ नहीं पाए कि किसे पहले उतरना है।
शिखर धवन आठवें ओवर में आउट हुए थे। ऐसे में विराट के प्लान के मुताबिक श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था, लेकिन पंत को उतारा गया। गौरतलब है कि ऋषभ पंत नंबर-4 पर बार-बार असफल हो रहे हैं, ऐसे में अय्यर को नंबर चार पर उतारे जाने की मांग उठने लगी है।