मुंबई, काय पो चे, एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी और हाल ही में रिलीज हुई “छिछोरे” जैसी फिल्मों के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हिंदी फिल्म जगत में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, लेकिन वह अपनी जिंदगी में ओर भी कई काम करना चाहते हैं। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी इन्हीं इच्छाओं के बारे में बात की। और इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने अपने उन सपनों की एक सूची साझा की है जिन्हें वह अपनी जिंदगी में पूरा करने का ख्वाब देखते हैं जिनमें हवाई जहाज को उड़ाना सीखना, नेत्रहीनों को कम्प्यूटर कोडिंग सिखाना, छह हफ्तों में सिक्स पैक एब्स बनाना और इस तरह की कई चीजें शामिल हैं। 33 वर्षीय इस अभिनेता के कुछ ऐसे भी सपने हैं जो मैटेरियलिस्टिक या भौतिकवादी हैं। वह लग्जरी कार लैम्बोर्गिनी खरीदना चाहते हैं। उनकी योजना 1000 पौधों को लगाने की भी है। चूंकि खेल में उनकी रुचि है इसलिए वह एक लेफ्ट हैंडेड क्रिकेट मैच खेलने की चाह रखते हैं। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र सुशांत अपने कॉलेज के दिनों को भी फिर से जीना चाहते हैं।