क्या ‘इंशाअल्लाह’ फिर शुरू हो रही ? आलिया के ट्रेडिशनल लुक से लगे कयास

मुंबई, कुछ दिनों पहले बालीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट निर्देशक संजय लीला भंसाली से मिलने ट्रडिशनल लुक में पहुंची थीं। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि भंसाली ने अपनी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ फिर से शुरू कर दी है। उस वक्त आलिया ने ट्रडिशनल ड्रेस पहनी थी। इस बार फिर आलिया भंसाली से मिलने उनके ऑफिस पहुंचीं और वह भी ट्रडिशनल ड्रेस यानी कुर्ता प्लाजो में। क्या आप जानते हैं कि आलिया जब भी भंसाली से मिलने जाती हैं तो ट्रडिशनल लुक में ही क्यों जाती हैं? आइए आपको बताते हैं। दरअसल भंसाली चाहते हैं कि उनकी फिल्मों में काम करने वाले कलाकार जब भी उनसे मिलने आएं तो अपने किरदारों की तरह ड्रेसअप होकर आएं। अब आलिया भंसाली की आने वाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में एक मुस्लिम लड़की के किरदार में नजर आएंगी। हो सकता है कि इसी वजह से आलिया भंसाली से मिलने इस अवतार में जाती हों। उन्हें भंसाली से मिलने जाते वक्त ज्यादातर सलवार सूट या अनारकली में ही देखा गया है। आलिया की अन्य फिल्मों की बात करें, तो वह रणबीर कपूर के ऑपोजिट अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। यह 2020 में रिलीज होगी। इसके अलावा वह अपने पापा महेश भट्ट की निर्देशित फिल्म ‘सड़क 2’ में भी दिखेंगी। इसमें उनके अलावा संजय दत्त और बहन पूजा भट्ट भी नजर आएंगी। आलिया के पास एक तेलुगु भाषा की फिल्म भी है। वैसे बता दें कि ‘इंशाअल्लाह’ को हाल ही में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि फिल्म में रितिक रोशन सलमान खान को रिप्लेस करने वाले हैं। पहले आलिया के ऑपोजिट सलमान को ही इस फिल्म के लिए साइन किया गया था। लेकिन कुछ वजहों के कारण यह फिल्म अभी अधर में लटकी है। कब शुरू होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *