एकातेरिनबर्ग,अमित पंघाल सहित चार भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। पंघाल 52 किग्रा के अलावा मनीष कौशिक 63 किग्रा, कविंदर सिंह बिष्ट 57 किग्रा और संजीत 91 किग्रा ने भी जीत के साथ ही अंतिम-8 में प्रवेश किया है। पंघाल ने तुर्की के बातूहान सीफ्की को 5-0 से हराया। वहीं कौशिक ने चौथी वरीयता प्राप्त मंगोलिया के चिंजोरिग बातारसुख को शिकस्त दी। वहीं संजीत ने दूसरी वरीयता प्राप्त उजबेकिस्तान के संजार तुर्सुनोव को 3-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। कविंदरने फिनलैंड के अर्सलान खातीव को 3-2 से शिकस्त दी। पंघाल विश्व चैंपियनशिप में दूसरी बार खेल रहे हैं जबकि कौशिक और संजीत पहली विश्व चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त पंघाल का सामना अब फिलीपींस के कार्लो पालाम से होगा। पालाम ने कोरिया के जो सेहियोंग को हराया। पंघाल 2017 विश्व चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में हार गए थे। इसके अलावा कौशिक का मुकाबला अब ब्राजील के वांडेरसन डि ओलिवियरा से होगा।