मुंबई, भारत में पहली बार होने जा रहे अपने कॉन्सर्ट को लेकर इंटरनेशनल पॉप स्टार डूआ लिपा काफी उत्साहित हैं। डूआ लिपा ने कहा, “भारत में परफॉर्म करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं स्टेज में वापस से गाने को भी तैयार हूं। मुझे लगता है यह काफी मस्ती भरी रात होने वाली है।” मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 16 नवंबर को होने जा रहे वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में शायद डूआ लिपा पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ जुड़ सकती हैं। अब, सिंगर ने खुद हमे यह जानकारी दी कि वह भारत में अपने पहले कॉन्सर्ट के लिए यहां आ रही हैं। इस म्यूजिक डे को लेकर जुलाई में एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी कि यह कार्यक्रम नवी मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने जा रहा है। यह वहीं स्थान है, जहां पॉप सुपरस्टार जस्टिन बीबर भी परफॉर्म कर चुके हैं। इस बार स्टेडियम डूआ लिपा और कैटी पेरी के ड्यूअल होस्ट का गवाह बनेगा। देखना रोचक होगा कि इस पॉप स्टार को मुंबई की माया नगरी में किस तरह से रिस्पांस मिलता है।