लखनऊ, विश्वस्तरीय सुविधा वाली भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की तेजस ट्रेन का संचलन इसी शारदीय नवरात्र में षष्ठी वाले दिन यानी चार अक्टूबर से शुरू होगा। इस ट्रेन का बहुत बेसब्री से लोगों को इंतजार था। ट्रेन संचलन की तिथि को लेकर सोमवार को रेलवे बोर्ड व आईआरसीटीसी के बीच सहमति बन गयी है। दो-तीन दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ-गोण्डा विद्युतीकृत रेलखंड पर तेजस ट्रेन का ट्रायल करने का निर्णय लिया है। ट्रायल के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के साथ ही आईआरसीटीसी के अधिकारियों मौजूद रहेंगे, जो संचलन से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को तेजस ट्रेन चलाने तथा रेलवे को ट्रेन आपरेशन व उसके रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने तेजस ट्रेन के उद्घाटन के लिए चार अक्टूबर का कार्यक्रम पहले ही कंफर्म कर दिया था। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। चार अक्टूबर को लखनऊ जं. से तेजस ट्रेन को रवाना किया जाएगा। आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ऑन बोर्ड सेवाओं की टेंडर प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गयी है। उन्होंने बताया कि तेजस ट्रेन का किराया अगले कुछ दिनों में फाइनल हो जाएगा, उसके बाद इस ट्रेन में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को छह दिन तेजस ट्रेन चलेगी।