मुंबई, बुधवार को महाराष्ट्र में तीन महानगरपालिकाओं का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. कुल २५२ सीटों के लिए हुए मतदान में १२५८ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इन सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया जो कल शुक्रवार को खुलेगा. आपको बता दें कि मुंबई से सटे पनवेल महानगरपालिका, ठाणे जिले के भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका एवं मालेगांव महानगरपालिका का चुनाव २४ मई को संपन्न हुआ. इसके साथ ही राज्य के विभिन्न सात नगरपरिषदों की ११ रिक्त सीटों के लिए भी बुधवार को मतदान करवाया गया. राज्य चुनाव आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ७:३० बजे मतदान शुरू हुआ और शाम ५:३० बजे समाप्त हुआ. कुल २५२ सीटों के लिए १२५१ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. १२ लाख ९६ हजार २६ मतदाताओं के लिए कुल १ हजार ७३० मतदान केंद्र बनाये गए थे. अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक पनवेल में ५२ प्रतिशत, भिवंडी में ५९ प्रतिशत तथा मालेगावं में ६० प्रतिशत मतदान हुआ है. हालाँकि समाचार लिखे जाने तक चुनाव आयोग ने अधिकृत जानकारी नहीं दी है.
– कहां कितने उम्मीदवार
पहली बार पनवेल महानगरपालिका के चुनाव हुए हैं. कुल ७८ सीटों के लिए हुए चुनाव में ४१८ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. भिवंडी-निजामपुर मनपा की ९० सीटों के लिए ४०७ उम्मीदवार तथा मालेगाव मनपा की ८४ सीटों के लिए ३७३ उम्मीदवारचुनाव मैदान में हैं.