सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारम्भ का मामला फिर अटका

ग्वालियर,जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में बन कर तैयार हो चुके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारम्भ एक बार फिर से लटक सकता है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कब शुरू होगा, इसको लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गई है। क्योंकि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चालने के लिए हाइट्स के माध्यम से जो 100 कर्मचारियों को आउटसोर्स पर रखा जाना था, जो अब रूक गया है। दरअसल गत शुक्रवार को प्रदेश शासन के मुख्य सचिव एसआर. मोहंती ने ग्वालियर प्रवास के दौरान कि हाइट्स का ठेका खत्म करने के आदेश दिए थे। हाइट्स का ठेका खत्म होने की स्थिति में आउटसोर्स से रखे जाने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति का मामला फिलहाल अटक गया है। वहीं गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय प्रशासन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ओपीडी शुरू करने की तैयारी में लगा हुआ है। लेकिन अब बिना कर्मचारियों के ओपीडी कैसे शुरू होगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. भरत जैन का कहना है कि इस संबंध में वह भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *