मुंबई,हाल ही में आई वेब सीरीज ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’ में नजर आए अभिनेता राजीव खंडेलवाल का कहना है कि वह अपने काम का चुनाव बड़े ध्यान से करते हैं, ताकि वह करियर के बाद अपनी जिंदगी अच्छे से बिता सकें। उन्होंने कहा कि, “मैं कभी भी रैट रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहता था, क्योंकि मैं समझता हूं मेरी जिंदगी सिर्फ मेरे अभिनय के आस-पास नहीं घूमती, यह उससे कहीं अधिक है। बचपन से ही मेरे कई सपने रहे हैं, जैसे ट्रेवलिंग, एक्सप्लोरिंग, ड्राइविंग और अलग चीजें करने जैसा बहुत कुछ।” राजीव ने कहा, “यदि मैं अपने आप को सिर्फ अभिनय में पूरी तरह से समर्पित कर दूं, तो मेरा दृष्टिकोण संकीर्ण हो जाएगा।” बता दें कि राजीव ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में ‘बनफूल’ धारावाहिक से की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘कहीं तो होगा’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘डील या नो डील’, ‘जज्बात’ और ‘सच का सामना’ जैसे शो और गेम शो में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई। फिल्म ‘आमिर’ में उनका काम काफी सराहा गया था।