मुंबई, लंबे अर्से के बाद फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ से फिल्मों में वापसी कर रहीं अभिनेत्री-निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने बताया कि आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ काम करने के लिए वह उत्सुक हैं। मुंबई में मंगलवार को टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी दिव्या ने टी-सीरीज के ऑफिस में मीडिया से कहा, “मैं जॉन और (निर्देशक) मिलाप जवेरी के प्रति वाकई शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपनी फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर मुझे कास्ट करने का निश्चय किया। यह मेरे लिए एक काफी बड़ा मौका है। पहले मैंने निर्देशन किया है, लेकिन अभी पिछले कुछ समय से मैं एक्टिंग में वापस आने का सोच रही थी।” उन्होंने आगे कहा कि, “मैं जॉन की आभारी हूं, क्योंकि शादीशुदा अभिनेत्रियों के साथ काम करने के दौरान कुछ अभिनेताओं के दिमाग में कई तरह के रोकटोक रहते हैं, लेकिन जॉन का अपने सह-कलाकारों के प्रति दृष्टिकोण काफी खुला है। ‘सत्यमेव जयते’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी अपनी हालिया फिल्मों में जॉन ने बेहतरीन काम किया है, इसलिए मुझे उनके साथ काम करने का इंतजार है।