शराब कारोबारी का बेटा चैन लुटेरों का सरगना निकला

ग्वालियर, पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपना शौक पूरा करने के लिए एसएएफ के डिप्टी कमांडेंट की पत्नी सहित आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे डाला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कंपू थाना पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया है। पकडे गये युवकों में एक शराब ठेकेदार का बेटा भी है। पुलिस ने आरोपी युवकों से लूटी हुई चेन बरामद कर अन्य लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम पंकज पांडेय , एएसपी पश्चिम सत्येन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें बढ रही थी। इन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने निर्देश दिये। पुलिस ने इन वारदातों के फुटेज लेकर संदेहियों पर पडताल शुरू की। पड़ताल में दो युवकों आकाश जादौन निवासी सबलगढ़ तथा कृष्णकांत त्यागी सबलगढ़ को आमखो बस स्टेंड के पास से दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ में बताया कि आरोपी बदमाश युवकों ने आधा दर्जन लूट की वारदातें कबूल की हैं। उनका एक और साथी छोटू पंडित उर्फ सौरभ शर्मा एवं सूरज खरे निवासी सबलगढ भी हैं। पुलिस ने छोटू को तो दबोच लिया उनका साथी सूरज खरे भाग निकला। पकडे गये युवकों ने स्वीकार किया कि वह छात्र हैं। और शौक पूरा करने घरवालों द्वारा भेजे पैसे कम पड़ते थे, इसलिये लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। बताया जाता है कि इस गिरोह का मास्टर माइंड आकाश जादौन शराब ठेकेदार का बेटा है। सूरज खरे एसएएफ के बर्खास्त जवान है और १४ वीं बटालियन मं पदस्थ था। यह युवक आईटीआई करने सबलगढ़ से ग्वालियर आए थे। अब पुलिस की एक टीम सबलगढ़ में सूरज को तलाशने भेजी है। पुलिस ने बताया कि आकाश से लूटी चेन उसके ठाठीपुर स्थित कमरे से बरामद की। पुलिस को माधौगंज, गोला कामंदिर और पडाव की लूट भी ट्रेस हुई है। इस लूट की वारदात को ट्रेस करने में एएसपी सत्येन्द्र सिंह, सीएसपी केएम गोस्वामी, टीआई कंपू विनय शर्मा, एसआई शत्रुघ्न मिश्रा, प्रदीप कुमार, एएसआर्ठ एचएल शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, विकास बाबू, केशव कुमार, सतीश तिवारी एनआरएस जिला संयोजक संतोष राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *