जौरा, नगर के एम.एस.रोड पर चलती कार में लगी अचानक आग से हादसा टला। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर में जेल रोड निवासी कृष्णकांत त्यागी पुत्र केशव त्यागी दो साथियों के साथ जा रहे थे कि शॉर्ट सर्किट से कार में अचानक आग लगी। तो तीनों लोगों ने गाड़ी को रोककर उसमें से निकले और तीनों लोग सुरक्षित है। कार क्रमांक एमपी 15 सीए 5215 है कार कृष्णाकांत त्यागी की बताई गई है।