मुंबई, बीते साल बॉलीवुड में मीटू मूमेंट से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर जबरदस्त चर्चाओं में है। दरअसल, इस बार आमिर खान पर निशाना साधते हुए तनुश्री ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में आमिर खान से कई गंभीर सवाल भी पूछे हैं। पूरा मामला आमिर की आने वाली फिल्म ‘मोगुल’ से जुड़ा है। गुलशन कुमार की इस बायोपिक में आमिर खान ने हाल ही में वापसी की है। इस फिल्म में वापसी को लेकर आमिर ने अपने इंटरव्यू में बात की थी। इसी इंटरव्यू में आमिर की कही बातों पर तनुश्री नाराज हो गई हैं। दरअसल, ‘मोगुल’ के निर्देशक सुभाष कपूर पर मीटू अभियान के तहत गंभीर आरोप लगे थे। इन आरोपों का खुलासा होने के बाद आमिर खान ने ये फिल्म छोड़ दी थी। वहीं अब उन्होंने इस फिल्म को वापस ज्वाइन कर लिया है और अपनी सफाई में कहा है कि सुभाष कपूर पर लगे आरोप सही नहीं हैं। आमिर खान ने कहा कि सुभाष की नौकरी छीनने पर उनकी रातों की नींद उड़ गई, उन्होंने सुभाष कपूर के साथ काम कर चुकीं कई महिलाओं से बात की है और सभी ने उनकी तारीफें की। एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर के इस बयान पर तनुश्री बुरी तरह नाराजगी जताई हैं। उन्होंने कहा ‘मैंने आमिर खान के इंटरव्यू को पूरा पढ़ा, मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहती हूं… कैसे बॉलीवुड में किसी को रातों में नींद आ सकती है, जब एक लड़की उत्पीड़न की शिकार होती है, और उसे इंडस्ट्री से बहिष्कृत कर दिया जाता है?’. उन्होंने कहा ‘मेरी किसी ने मदद नहीं की, उस बेइज्जती और ट्रॉमा को मैंने अकेले झेला है’। तनुश्री ने आगे कहा कि ‘बॉलीवुड में मीटू के आरोपियों के लिए ढेर सारे दया भाव उभर कर आ रहे हैं, लेकिन इसके पीड़तों के लिए किसी के पास कोई दया नहीं है। फिल्म के सेट पर हुए हैरेसमेंट के बाद मेरी आजीविका छीन ली गई। तब मेरे लिए किसी ने लेटर नहीं लिखे.. मेरे लिए कोई दया भाव नहीं, आमिर?’। ऐसे में देखना यह होगा कि तनुश्री के सवालों पर आमिर खान क्या जवाब देते हैं।