इन्दौर, रविवार को कांग्रेस की अनुशासनहीनता एक बार फिर सामने आ गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में रविवार को कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। इससे नाराज सिंधिया कार्यक्रम से बीच में ही निकल गए। सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर इन्दौर पहुंचे थे। ज्योतिरादित्य ने विशाल पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल व विधायक संजय शुक्ला के घर जाकर मुलाकात की। संजय शुक्ला से मुलाकात के बाद दोपहर में सिंधिया रंगून गार्डन में कार्यकर्ता और प्रतिनिधि मंडल से मिलने पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। सिंधिया जब मंच पर मौजूद थे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी स्टेज पर चढ़ने की होड़ लग गई। किसी ने रेड रोज तो किसी ने फूलों का गुलदस्ता दिया और किसी ने उनके साथ सेल्फी ली। लेकिन कुछ देर बाद मंच पर चढ़ने के लिए कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। मंच पर हुई धक्का-मुक्की से कई कार्यकर्ता गिर गए और देखते ही देखते बात कुर्सियां उछालने तक जा पहुंची। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां उछालनी शुरू कर दीं। इस दौरान कई कुर्सियां टूट गईं। ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज हो गए और मंच से उतर गए। वह कार्यक्रम से बीच में ही चले गए।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच अपने-अपने नेता को अध्यक्ष बनवाने के लिए गुटबाजी तेज हो गई है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक खींचतान चल रही है। सिंधिया के समर्थकों ने पिछले दिनों भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था। सिंधिया समर्थक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं। यह भी बात किसी से छिपी नहीं है कि कुछ दिन पहले खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी।