रांची, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही कानून और घरेलू मोर्चे पर जूझ रहे हों, लेकिन उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से उनके समर्थकों को जरूर कुछ राहत मिली होगी। रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के प्राइवेट वार्ड में भर्ती लालू यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है। उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि लालू यादव की किडनी पहले से बेहतर काम कर रही है। पिछले हफ्ते जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि लालू यादव की किडनी 40 फीसदी काम कर रही है, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है और 60 फीसदी किडनी काम करने लगी है।