ग्वालियर, नगर में सक्रिय चोरों को अब पुलिस का कोई खौफ नहीं है। बीती रात दर्जीओली में दुकानों के ताले चटकाकर भागे चोरों ने पूरी रात पुलिस को दौडाया और चोर चकमा देकर गायब हो गए। जानकारी के अनुसार बीती रात माधवगंज थाने के दर्जीओली में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दुकानों के ताले चटकाना शुरू किए तभी आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई। शोर मचाने पर चोर भाग निकले तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया और चोरों की घेराबंदी के लिए नाकाबंदी भी की लेकिन पुलिस की घेराबंदी को चकमा देकर चोर गायब हो गए। पुलिस पूरी रात चोरों की तलाश करती रही लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अब घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाश रही है।