ग्वालियर, शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित शास्त्रीय नगर में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है। साथ ही मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है। जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर में रहने वाले भीकम सिंह की शादी ६ साल पहले अनीता से हुई थी बीती रात अनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों को सुबह देखा तो अनीता का शव फांसी पर लटक रहा था। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतका का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज उसके पति को थाने में बैठा लिया है पुलिस ने मर्ग कायमकर आत्महत्या के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।