भोपाल, राजधानी के खटलापुरा नाव हादसे में पुलिस ने फरियादी निर्मल कुमार दास निवासी 100 क्वाटर पिपलानी की रिपोर्ट पर नाव चलाने वाले नाविकों के खिलाफ धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज करने के बाद देर शाम तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों मे आकाश पिता गोपाल बाथम उम्र, 25 वर्ष, चंगु पिता गोकुल बाथम उम्र 18 वर्ष, शुभम पिता स्व राकेश बाथम उम्र 24 वर्ष ओर अभिषेक पिता राजेश बाथम उम्र 23 वर्ष सभी निवासी बुधवारा, भोईपुरा के नाम शामिल है। इसके साथ ही
घटना स्थल क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एएसआई शिववचन यादव थाना ऐशबाग को ड्यटी स्थल से गैरहाजिर मिलने एंव कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर डीआईजी इरशाद वली द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना मे शुरुआती जांच मे ही लापरवाही सामने आने पर निगम अफसरो ने भी कडे कदम उठाते हुए फायर आफिसर को निलंबित कर दिया है, जानकारी के अनुसार निलबंन आदेश मे कहा गया है की, प्रतिमाओं के विसर्जन के समय साजिद खान (स्टेशन इंचार्ज, फायर स्टेशन, पुल बोगदा) को खटलापुरा घाट के स्टेशन प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था। लेकिन 13 सिंतबर की सुबह खटलापुरा घाट पर घटित घटना के दौरान घटना स्थल पर अनुपस्थित रहने तथा सौंपे गये दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के फलस्वरुप साजिद खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इस दोरान उनका मुख्यालय डॉ. अंबेडकर पुस्तकालय रहेगा, ओर उन्हे पात्रता अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
नाव पलटने की घटना मे चार गिरफ्तार, एएसआई और फायर आफिसर निलंबित
