यूपी में आठ आईएएस के तबादले, चार डीएसपी भी हुए इधर से उधर

लखनऊ, प्रदेश सरकार ने आठ आईएएस तथा दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। नियुक्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विशेष सचिव एपीसी श्रीमती अस्मिता लाल को सीडीओ गाजियाबाद, विशेष सचिव आयुष विभाग आलोक यादव को सीडीओ मुजफ्फरनगर, विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन राज कमल यादव को विशेष सचिव आयुष विभाग, विशेष सचिव वित्त विभाग आकाशदीप को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन और अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्य मिंशन यूपी श्रीमती थमीम अंसारी को सीडीओ फतेहपुर के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह विशेष सचिव नियोजन जसजीत कौर को अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्य मिशन विभाग यूपी, विशेष सचिव युवा कल्याण देवेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग अवनीश कुमार शर्मा को संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम के पद पर तैनात किया गया है। वहीं दो वरिष्ठ पीसीएस अफसरों को भी नयी तैनाती दी गयी है। अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा प्रेम प्रकाश सिंह को स्थानान्तरित करते हुए विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है, जबकि संयुक्त सचिव आबकारी विभाग महेन्द्र कुमार मिश्र को स्थानान्तरित करते हुए संयुक्त निदेशक युवा कल्याण निदेशालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
इधर, डीजीपी ओपी सिंह ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया। डीएसपी श्योदान सिंह को औरैया से डीएसपी ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ, ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ के डीएसपी मुकेश प्रताप सिंह को डीएसपी औरैया, कोआपरेटिव सेल वाराणसी के डीएसपी सुरेन्द्र नाथ यादव को डीएसपी औरैया तथा आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली की सहायक सेनानायक ममता कुरील को 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर की सहायक सेनानायक के पद पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *