कांचघर में शराब की दुकान में हंगामा कर बदमाशों ने की तोड़फोड़

जबलपुर, घमापुर थाना अंतर्गत अंग्रेजी शराब दुकान में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब वहां पहुंचे चार बदमाशों से दुकान कर्मी ने शराब के पैसे मांगे। गुस्साए बदमाशों ने पहले तो उससे गालीगलौज की, फिर दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने दुकान में मौजूद कर्मचारियों पर शराब की बॉटलों से हमला कर दिया। करीब आधा घंटे तक दुकान में हंगामा होता रहा। इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दुकान कर्मी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घमापुर पुलिस ने बताया कि कांचघर निवासी राजेश कुमार तिवारी उम्र 35 वर्ष कांचघर स्थित शराब दुकान में काम करता है। गुरुवार की रात करीब 1030 बजे बेलबाग टोरिया निवासी मनोज सोनखरे अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा। मनोज ने शराब की बॉटल मांगी तो राजेश ने बॉटल निकालकर दी। इसके बाद मनोज बिना पैसे दिए वहां से जाने लगा। इस पर राजेश ने टोकते हुए पैसे देने के लिए कहा।
पैसे मांगने पर हंगामा
राजेश के पैसे मांगते ही मनोज तमतमा गया और उसने उससे गालीगलौज शुरू कर दी। जिसके बाद राजेश ने गाली देने से मना किया तो मनोज और उसके साथी दुकान के अंदर घुस आए। चारों ने दुकान में मिलकर तोड़फोड़ शुरु कर दी। मनोज ने दुकान में रखी शराब की बॉटल उठाकर राजेश के सिर पर दे मारी। जिससे राजेश के सिर से खून की धार फूट पड़ी। वहां मौजूद शराब दुकान के कर्मचारी इंद्रियास मसीह और आकाश ने बीचबचाव किया तो सभी ने उन पर भी हमला कर दिया।
जान से मारने की धमकी दी
मनोज ने बीचबचाव कर रहे इंद्रियास मसीह के सिर पर भी बॉटल मार दी। इसके बाद सभी ने आकाश के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। सभी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *