जबलपुर, गणेश विसर्जन के दौरान भोपाल में हुए हादसे के बाद जबलपुर में भी एक हादसा हो गया। विसर्जन के दौरान नाविक खुद पानी में गिर गया। उसे बचाने के लिए कुछ लोग पानी में कूदे , लेकिन वे उसे तलाश करते रह गए। करीब 15 मिनिट के बाद नाविक का शव पानी की तलहटी में मिला। जिसे बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि फूटाताल कश्यप मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय सूरज कश्यप हनुमान ताल में नाव बनाकर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहा था। सुबह करीब 9.30 बजे जैन मंदिर के सामने वाले घाट के पास वह गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए नाव सहित पानी में गया। इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह संतुलन खो बैठा और पानी में गिर गया।
बचाने की कोशिश रही विफल
सूरज के पानी में गिरते ही वहां मौजूद नाविक उसे बचाने के लिए पानी में कूदे। करीब 15 मिनिट तक उसकी तलाश की जाती रही। अंत में सूरज पानी की तलहटी में मिला। जिसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।
घर में अकेला था सूरज
हनुमान ताल थाना प्रभारी संजय सिंह के अनुसार सूरज कश्यप को फिट की बीमारी थी जिससे वह हमेशा परेशान रहता था। उसके माता-पिता दोनों नहीं हैं और ना ही कोई भाई बहन है। वह फूफा जी के पास रहता था। सूरज के स्वर्गवास के बाद उसके परिवार में कोई भी नहीं बचा है। परिजनों की माने तो सूरज बहुत अच्छा तैराक था और मछली पकड़ने का काम भी जानता था लेकिन उसे फिट आने की बीमारी थी।
हनुमानताल में गणेश विसर्जन के दौरान मिर्गी का दौरा आने से नाविक डूबा, मौत
