अफगान नागरिक ने जूते में छिपा रखे थे 72 लाख के सोने के बिस्कुट, आईजीए पर गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली,आपने हजारों रुपए कीमत के जूते पहने या देखें होंगे, लेकिन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीए) पर एक व्यक्ति को 72 लाख रुपए के जूतों के साथ पकड़ा गया है। उसने अपने जूतों में सोने के बिस्किट छिपा रखे थे। अफगानिस्तान से आए एक व्यक्ति के जूतों का वजन सामान्य से कुछ ज्यादा लगा, तो सुरक्षा अधिकारियों ने उसकी ठीक से चेकिंग की। तलाशी में जूते में सोने के बिस्कुट बरामद हुए। उसे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने गुप्तांग में सोने के 7 बिस्किट छिपा रखे थे। दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक 36 साल के अफगानी नागरिक को गुरुवार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह जूतों के जरिए सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के जूतों को तोला गया तो उनका वजन दो किलो से अधिक निकला। अफगानी नागरिक काबुल से दिल्ली की फ्लाइट से टर्मिनल 3 पर उतरा था।
बरामद सोने को जब्त कर लिया गया है और कस्टम एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे मामले में यूएई से आने वाले एक शख्स ने गुप्तांग में सोने के बिस्किट छिपा रखे थे। इन सोने के बिस्किटों की कीमत 31 लाख रुपए थी। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि दुबई से आए अहमद वशीर नाम के शख्स को टर्मिनल 3 पर उस वक्त पकड़ा गया, जब वह ग्रीन चैनल पार कर चुका था। वशीर को भी कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *