जबलपुर, बैंक मैनेजर बनकर जालसाजों द्वारा एक नहीं दर्जनों लोगों को लूटा गया। एटीएम नंबर पूछकर तो कभी पिन नंबर पूछकर ऑनलाईन पैसे उड़ा दिये, फिर भी लोग जागृत नहीं हो रहे। पढ़े लिखे लोग इस तरह के धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है। कल फिर रांझी थानाक्षेत्र में एक युवक के मोबाइल पर फोन कर जालसाजों ने एटीएम के नाम पर धोखाधड़ी कर 28 हजार रुपये निकाल लिये। आरोपियों ने बैंक मैनेजर बनकर फोन किया था और ओटीपी नंबर पूछकर धोखाधड़ी की।
रांझी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्हीएफजे रोड रामनगर निवासी 39 वर्षीय शेखर कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि गत 21 जून 2019 को दोपहर में उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को एसबीआई बैंक का मैनेजर बताया और कहा कि आपका एटीएम बंद हो गया है, उसे चालू करने के लिये आपके मोबाइल पर ओटीपी नंबर भेज रहा हूं वह ओटीपी नंबर बता देना। ओटीपी नंबर बताने के बाद उसके एकाउंट से 28 हजार रुपये अज्ञात आरोपी ने धोखाधड़ी कर निकाल लिये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।