जयपुर,एनडीए के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तुलना ‘नागिन’ से की है। सीकर में हनुमान बेनीवाल ने कहा मैं तो वसुंधरा को पहले ही नागिन कहता था। मैं बदला नहीं हूं। मैं अब भी उन्हें नागिन ही कहूंगा। उन्होंने कहा आप तो जानते हैं, नागिन के ऊपर बहुत सारी फिल्में बनी हैं। नागिन-वन, नागिन-टू, नागिन-थ्री और जानी कितनी…सांसद ने इसके बाद मैं नागिन तू सपेरा गाना भी सुनाया। सांसद का गाना खत्म होने के बाद जब उनसे पूछा गया कि सपेरा कौन हैं, तो उन्होंने कहा कि सपेरा मैं नहीं अशोक गहलोत हैं। उन्होंने कहा कि नागिन की नियति नचाते रहना है।