अनूपपुर, उज्जवला कॉलोनी निवासी रानू उर्फ स्वाति सिंह पिता स्वर्गीय शिवनंदन सिंह उम्र 19 साल अपने घर में बेहोशी की हालत में दिन के 2.30 बजे के लगभग मिली इसे उपचार हेतु इनकी मां देवकी बाई ने शासकीय अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया परंतु रानू उर्फ स्वाति स्वस्थ न होकर खत्म हो गई थी डॉक्टरों ने गला घोटकर हत्या करना बताया था उस समय जब रानू घर में थी तो 2 लेवर उपर काम कर रहे थे तथा दो लेबर नीचे काम कर रहे थे जिन्होंने देखा था कि लगभग 2.30 बजे रानू अपने मोबाइल से छत पर बात कर रही थी तथा उसके साथ उसका पुरुष दोस्त टहल रहा था नीचे दोनों आए क्योंकि रानू की मां देवकी बाई ने रानू को मोबाइल करके बताया की बिजली का बिल कमरे में रखा है।
जाकर भर दो उसी समय उक्त अज्ञात लड़का भी नीचे आया और रानू से उसका मोबाइल दिखाने को कहने लगा रानू ने अपना मोबाइल नहीं दिखाया लड़के को शक था कि रानू किसी से बात करती है इस पर लड़के ने स्टॉल से गला दबाकर हत्या कर दिया और भाग गया क्योंकि उक्त घटना दिनदहाड़े उज्जवला कॉलोनी में की गई थी। अत: पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा जिला अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा हर हालत में अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु थाना कोतवाली को निर्देशित किया गया था।
जिस पर सहायक उपनिरीक्षक अकबर खान आरक्षक लाल बहादुर एवं आरक्षक दिनेश के द्वारा लग्न एवं मेहनत से तमाम प्रयासों एवं आरक्षक राजेंद्र अहिरवार के सहयोग से अज्ञात आरोपी का नाम राजू उर्फ राजकुमार धाकड़ पिता दौलतराम धाकड़ उम्र 27 साल निवासी ग्राम .पा थाना करण पठार का होना पाया गया जिसे प्रयासों के तहत दिनांक 05.09.2019 को रेलवे स्टेशन अनूपपुर से रात 9.00 बजे हिरासत में लिया गया पूछताछ पर आरोपी राजकुमार धाकड़ ने जुर्म स्वीकार किया जिसे आज दिनांक 6 सितंबर 2019 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा कोतवाली पुलिस बारीकी से विवेचना हेतु पुलिस रिमांड लेने का प्रयास कर रही है। उक्त अज्ञात आरोपी का खुलासा करने तथा गिरतार करने में सहयोग देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा पुरस्.त करने की घोषणा की गई है।