नागपुर, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर आने वाले थे लेकिन मूसलाधार बारिश के रेड अलर्ट जारी होने के बाद उन्होंने अपना नागपुर दौरा टाल दिया है. नागपुर के जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने नागपुर और विदर्भ रीजन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके चलते पीएम मोदी का नागपुर दौरा टाल दिया गया है. बता दें कि नागपुर में पीएम मोदी मेट्रो से यात्रा कर उद्घाटन करने वाले थे. इसके बाद उनका सीडी ड्राय पोर्ट स्थित मेट्रो कोच निर्माण केंद्र का शिलान्यास तथा नागपुर से लगे वर्धा, भंडारा, रामटेक आदि शहरों तक चलाने के लिए ब्रॉडगेज मेट्रो का शिलान्यास करने का कार्यक्रम था.