मुम्बई, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से टी-20 सीरीज के साथ ही सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर से होना है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैचों का प्रसारण देश में स्टार स्पोट्र्स नेटवर्क करेगा। इसके अलावा डिजिटल मीडिया हॉट स्टार पर भी मैच प्रसारित होगा। सभी मैच रात सात बजे से शुरु होंगे।
तारीख मैच स्थान
15 सितंबर पहला टी20 धर्मशाला
18 सितंबर दूसरा टी20 मोहाली
22 सितंबर तीसरा टी20 बेंगलुरु
टी20 सीरीज के लिए दोनो संभावित टीमें इस प्रकार हैं।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवीन्द्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रुसी वान डर डूसेन(उपकप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हैंड्रिक्स, रीजा हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोट्जे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रिस्टोरियस, काग्रेसो रेनियस, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स।