खजुराहो से इंदौर तक नई ट्रेन शुरू हो और राज्यरानी को सतना तक बढ़ाएं

जबलपुर,जबलपुर रेल मंडल के 12 सांसदों की आज यहाँ बैठक हुई बैठक की शुरुआत महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने की उन्होंने स्वागत भाषण में मंडल की यात्री सुविधाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने मंडल में लगने वाले 9 एस्कलेटर, लिफ्ट, एल.एच.बी. कोचों से चलने वाली ट्रेन, तथा नॉन-इंटरलाकिंग के कार्य की प्रशंसा करते हुए जबलपुर मंडल को एक आधुनिक मंडल बताया।
मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि मंडल ने पिपरिया, बागरातवा, बनखेडी, करेली, सुहागपुर, श्रीधाम, नरसिंहपुर, पिपरिया, मदन महल, जबलपुर, कटनी, मैहर, दमोह, सागर, सतना, रीवा, ब्योहारी, बरगवॉं, सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर सफाई, पेयजल, खानपान, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्कलेटर, वेटिंग रूम, टिकिट सुविधा, तथा नॉन इंटरलाकिंग से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में टीकमगढ़ के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने सुझाव दिया कि खजुराहो से इंदौर एवं जबलपुर के लिए नई ट्रेन चले। उन्होंने रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने एवं भूमि के व्यावसायिक उपयोग किये जाने का भी सुझाव दिया। सतना के सांसद गणेश सिंह ने सतना एवं मैहर में चैथा प्लेटफार्म बनाने, भोपाल से दमोह चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को सतना तक विस्तारित करने, रीवा से नागपुर नई ट्रेन चलाने एवं दूध से बनाई जाने वाली खुरचन को रेलवे परिसर में बेचने की अनुमति देने का सुझाव दिया। होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह ने सुहागपुर में श्रीधाम ट्रेन को रोकने, ओवर नाइट ट्रेन का समय बदलने जिससे इन्दौर सुबह जल्दी पहुचे, गाड़रवारा में संघमित्रा ट्रेन का स्टापेज देने का सुझाव दिया। सीधी की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने ललितपुर से सिंगरोली परियोजना एवं रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के कार्य को तेजी से करने का सुझाव दिया। रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र ने रीवा से नागपुर एवं मुंबई मार्ग से पूना के लिए नई ट्रेन चलाने, रीवा में निकासी हेतु दो गेट बनाने, लिफ्ट लगाने एवं इन्दौर के लिए ट्रेन चलाने की मांग रखी। खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने रेलवे को भू-अधिग्रहण में विसिंगातियों को दूर करने, जबलपुर से अमरावती चलने वाली ट्रेन को कटनी से शुरू करने, कटनी में वाशिंग पिट बनाने, रेवांचल एक्सप्रेस का कटनी में स्टापेज देने एवं रेलवे अस्पताल की व्यवस्था सुधारने का सुझाव दिया। सागर के सांसद राज बहादुर सिंह ने रेलवे भूमि पर वृक्षारोपण करने, जल का सदुपयोग करने, रेवांचल को इन्दौर तक चलाने एवं पितृ पक्ष में गया के लिए नई ट्रेन चलाने का सुझाव दिया। मंडला से राज्यसभा सदस्य श्रीमती संपतिया उइके ने मंडला एवं नैनपुर स्टेशनों को जबलपुर मंडल में शामिल करने की बात प्रमुखता से रखी। राज्यसभा सदस्य श्री कैलाश सोनी ने पितृ पक्ष पर इटारसी से गया ट्रेन चलाने, ट्रेनों में यात्री सुरक्षा बढ़ाने, एवं श्रीधाम ट्रेन का समय बदलने का सुझाव दिया। बैठक में राज्यसभा सांसद्ध्य राजमणि पटेल, अजय प्रताप सिंह ने भी अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सुझाव दिए।बैठक का संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उप महाप्रबंधक वी. के गुप्ता ने किया। इस बैठक में मुख्यालय एवं मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *