मुंबई, बीते कई सालों से फैंस सुपरहिट मल्टी-स्टारर फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे है। साल 2005 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी। पिछले कुछ समय से इसके सीक्वल का नाम ‘नो एंट्री में एंट्री’ बताया जा रहा था। हाल ही में 26 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को पूरे 14 साल होने पर प्रड्यूसर बोनी कपूर ने ट्वीट कर सीक्वल के बारे में हिंट दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार नो एंट्री 2 को इंजॉय करेंगे।’ हाल में दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है। अब बस वह सलमान खान और बोनी कपूर की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी कहा कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है। हाल में सलमान खान की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ के बंद होने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब ईद 2020 पर उनकी फिल्म ‘किक 2’ रिलीज होगी। हालांकि साजिद नाडियाडवाला ने इस बात से इनकार किया है। तो यह भी हो सकता है कि अगले साल ईद पर ‘नो एंट्री 2’ ही रिलीज हो जाए। यदि ऐसा होता है तो सलमान के फैन्स के लिए यह बेहतरीन सरप्राइज होगा।