जबलपुर, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कुंडम थाना क्षेत्र के बीजापुर गांव में सामने आया है। दो दिन पहले स्कूल गई छात्रा का शव गुरुवार को जंगल में मिला।लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी पैâल गई। रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि खमरिया की कटोरी गांव निवासी १७ वर्षीय पिंकी धुर्वे (परिवर्तित नाम) ३ सितंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। शाम को जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश की। रिश्तेदारों और सहेलियों के यहां पूछताछ करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजन उसे तलाश कर रही रहे थे कि गुरुवार को बीजापुर के जंगल में उसका शव रक्तरंजित अवस्था में मिला। आशंका जाहिर की जा रही है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है, उसके बाद उसकी हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। घटना में एक पहलू यह भी सामने आया है कि परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई थी।
स्कूल से घर लौटते वक्त घटना……..
पुलिस जांच में पता चला है कि पिंकी ३ सितंबर को घर से सुबह नौ बजे पड़रिया स्थित स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह दोपहर तीन बजे तक स्कूल में रही। इसके बाद वह घर लौटने के लिए स्कूल से निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसके साथ कौन-कौन स्कूल आते-जाते थे। ताकि पता चल सके कि घटना वैâसे हुई।
मोबाइल से खुलेगा राज……..
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, एएसपी ग्रामीण राय सिंह नरवरिया सहित कुंडम थाने का बल मौके पर पहुंच गया। शव परीक्षण के दौरान छात्रा के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। इस संबंध में जब छात्रा के परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि यह मोबाइल पिंकी का नहीं हैं और न ही किसी घर वाले का यह मोबाइल है। पुलिस अब मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है, ताकि पता चल सके कि आखिर हत्यारा कौन है।