नई दिल्ली,देश की सबसे आधुनिक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस पटरी पर सरपट दौड़ गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को मुंबई से हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना किया। इस ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेन से भी 20 प्रतिशत यादा है, लेकिन जिस प्रकार की स्पीड और सुविधाएं यह ट्रेन दे रही है, वे शानदार हैं। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा ने तेजस एक्सप्रेस की तुलना जमीन पर चलने वाले विमान’ से की और कहा- मैं कहूंगा कि इस प्रीमियम ट्रेन से यात्रा करना विमान में उड़ान भरने से यादा बेहतर अनुभव है।
तेजस में क्या खास
-ट्रेन में टी-कॉफी वेंडिंग मशीन होंगी
-हर सीट पर एलसीडी क्रीन
– पूरी ट्रेन वाई-फाई
-सभी 20 कोच ऑटोमैटिक दरवाजे होंगे, जो अपने आप खुलेंगे, अपने आप बंद होंगे, मेट्रो की तरह
– सभी डिब्बे आपस में जुड़े रहेंगे
-जल्द ही दूसरी तेजस दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर दौड़ेगी
-बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स, हाथ को सुखाने वाली मशीनें लगी होंगी
– ख्यात शेफ यात्रियों को मनपसंद खाना देंगे
-हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल स्टेशन बोर्ड,इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट
-आग और धुएं आते ही ट्रेन अपने आप रुक जायेगी