जिनान,शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रजनेश गुणेश्वरन ने यहां जापान के क्वालीफायर रेंता तोकुदा को सीधे सेटों में हराकर जिनान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अमेरिकी ओपन के पहले दौर में हार के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे बाएं हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश ने 162480 डालर इनामी हार्ड कोर्ट एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में 6-2 6-2 से जीत दर्ज की।
प्रजनेश ने 63 मिनट चले मुकाबले के दौरान चार बार अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी और अपने खिलाफ दोनों ब्रेक प्वाइंट बचाए। पुरुष युगल में साकेत माइनेनी और जीवन नेदुनचेझियान ने पहले दौर में जापान के शिनतारो इमाइ और तोशिहिदे मात्सुई की जोड़ी को 6-4 6-3 से शिकस्त दी। एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की जोड़ी को हालांकि हिरोकी मोरिया और गोनसालो ओलीविएरा की जोड़ी के हाथों 3-6, 7-6(2) 10-7 से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में माइनेनी और जीवन का सामना मोरिया और ओलीविएरा से होगा। दिविज शरण और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने भी मंगलवार को स्टीव डिएज और एनरिक लोपेज पेरेज को 6-2 6-7(6) 11-9 से हराया।
प्रजनेश गुणेश्वरन ने तोकुदा को सीधे सेटों में हरा कर जिनान ओपन के प्री क्रवार्टर फाइनल में किया प्रवेश
