भोपाल,कॉलेज में एडमिशन लेने वाले युवाओं को अब वोटर आईडी बनाने के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अब एडमीशन के साथ ही उन्हें मतदाता परिचय-पत्र भी मिल जाएगा। प्रदेश में १८ से २१ साल के ऐसे युवा जिनका वोटर आईडी नहीं बना है, उनको मतदान की अहमियत समझाते हुए अपने वोट से प्रतिनिधि चुनने प्रेरित किया जाएगा। यह कवायद जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी।छात्र कॉलेज में इस बार एडमीशन लेने जाएंगे तो उनके एडमीशन फार्म के साथ ही फार्म ६ दे दिया जाएगा। जिसे भरकर जमा करने पर कॉलेज का प्राचार्य इस फार्म को निर्वाचन आयोग भेज देगा। जहां से संबंधित छात्र का ईपीक कार्ड जारी कर कॉलेज ही पहुंचा दिया जाएगा। इस इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिख दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी कॉलेजों में मतदान के लिए युवाओं को प्रेरित करने जागरुकता कैंप भी आयोजित कराए जाएंगे।
अभियान की थीम ‘कोई भी वोटर छूट नहीं जाए, पर आधारित रहेगी। अभियान पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं पर फोकस रहेगा। अभियान के सफल संचालन के लिए मतदाता-जागरुकता और प्रचार-प्रसार संबंधी कार्ययोजना तथा कैलेंडर भी बनाया गया है। आयोग ने जून माह में अभियान संबंधी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को अभियान की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है। जिलों से अभियान की तैयारियों को लेकर रिपोर्ट भी मांगी गई है। इस संबंध में चुनाव आयोग के ज्वाइंट सीईओ एसएस बंसल का कहना है कि हायर सेकंडरी स्कूल और कॉलेजों में एडमीशन के समय ही उन्हें वोटर आईडी बनवाने का फार्म दे दिया जाएगा। जिसके आधार पर मतदाता पहचान-पत्र बनाकर कॉलेज को सौंप दिया जाएगा। यह हमारी नई पहल है।