बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु की बायॉपिक का काम शुरू, ऐक्टर सोनू सूद इस पर कर रहे काम

मुंबई,भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने हाल ही में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत भारत सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनकी इस बड़ी जीत पर पूरे देश के साथ ही बॉलिवुड भी खुशी से झूम उठा है। वहीं, पी वी सिंधु की बायॉपिक पर काम कर रहे अभिनेता सोनू सूद ने भी सिंधु को उनकी जीत के लिए बधाई दी है। एक बातचीत में सोनू ने कहा, ‘पीवी सिंधु की बायॉपिक के लिए शायद इसी क्लाइमैक्स का इंतजार हम इतने सालों से कर रहे थे। ऐसा क्लाइमैक्स जो इतिहास रच दे और अब पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने बताया कि हमने बायॉपिक के क्लाइमैक्स की राइटिंग का काम भी शुरू कर दिया है। हम बहुत ही जल्दी आपको गुड न्यूज़ भी देंगे। सोनू ने आगे कहा कि हम लगातार सिंधु की टीम से सम्पर्क में हैं, हम उनकी बायॉपिक को इस तरह बनाएंगे कि देखने वाली हर बिटिया पी वी सिंधु बनना चाहेगी और माता-पिता अपने बच्चों को पी वी सिंधु बनाना चाहेंगे।’
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी पी वी सिंधु की बायॉपिक को ऐक्टर सोनू सूद प्रड्यूस कर रहे हैं। खबर है कि इस बायॉपिक का नाम ‘सिंधु’ होगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। फिलहाल क्लाइमैक्स की राइटिंग पर तेजी से काम जारी है। फिल्म में सिंधु और उनके कोच पुलेला गोपीचंद के रोल के लिए ऐक्टर्स के बारे में पूछे जाने पर सोनू ने कहा, ‘आप ऐसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी के रोल में ऐसे ऐक्टर को ले सकते हैं, जो इस खेल को समझ सकता हो। मुझे अभी नहीं पता कि सिंधु का रोल कौन निभाएगा लेकिन हां, हमारी पहली चॉइस दीपिका पादुकोण हैं, क्योंकि वह इस खेल को अच्छी तरह जानती हैं। हालांकि मैंने उनसे अभी तक संपर्क इसलिए नहीं किया है, क्योंकि मैं पहले स्क्रिप्ट फाइनल कर लेना चाहता था।’ वैसे सोनू सूद खुद चाहते हैं कि वह फिल्म में सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद का रोल निभाएं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस रोल को निभाने की योजना बना रहा हूं। मुझे पता है कि उनके ऊपर भी एक बायॉपिक बन रही है, लेकिन जहां उनकी कहानी खत्म होती है, वहीं से सिंधु की कहानी शुरू होती है। वह सिंधु के गुरु हैं और सिंधु के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है। मैं इस फिल्म का पार्ट बनना चाहता हूं और उम्मीद है यह रोल मुझे ही मिलेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *