भोपाल, भोपाल रेल मंडल अंतर्गत शुक्रवार को सीबीआई टीम ने छापामार कार्यवाही की है। प्राप्त सूचना के अनुसार सीबीआई भोपाल की पांच टीमों ने डीआरएम ऑफिस, भोपाल स्टेशन, हबीबगंज स्टेशन, बीना स्टेशन और इटारसी स्टेशन में दबिश दी। खबर लिखे जाने तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला रेलवे द्वारा खरीदी गई एलईडी लाइट से जुड़ा है। सुबह से लेकर देर शाम तक सीबीआईI की कार्यवाही जारी रहा। बताया जा रहा है कि तत्कालीन वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता अजय सिन्हा के कार्यकाल के दौरान घटिया क्वालिटी की लाइट खरीदी गई थी।
सीबीआई का भोपाल डीआरएम ऑफिस पर छापा
