इंदौर,इंदौर में इलेक्ट्रिक बसे 15 सितंबर से शहर की सड़कों पर चलेगी। 90 लाख रूपए की बस एक बार चार्ज करने पर लगभग 120 किलोमीटर चलेगी। चालीस बसों का ट्रायल चल रहा है। हर बस का ट्रायल अलग-अलग रोड पर किया गया। बैठने का इंतजाम बेहतर है। आग लगने पर अलॉर्म सिस्टम है। कैमरे भी लगे हैं। ये बसें रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट, तीन इमली से चाणक्यपुरी, चंदन नगर से मालवा मिल, बाणेश्वर कुंड से हवा बंगला और खजराना मंदिर से गंगवाल बस स्टैंड तक चलेगी।