मुंबई, बॉलिवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर काफी समय से अपनी सुंदरता के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि अनन्या की तरह शनाया का बॉलिवुड डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन काफी संख्या में शनाया के फैंस मौजूद हैं जो जल्द से जल्द उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं। अपने बॉलिवुड डेब्यू से पहले ही शनाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं। हाल में शनाया के पिता संजय कपूर ने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा, ‘शनाया जरूर बॉलिवुड में काम करेगी, वह फिल्मों में काम करने के साथ सब कुछ करेगी लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं उसे लांच करूंगा या उसकी डेब्यू मूवी को प्रोडूस करूंगा।’
अभी फिल्मों की समझ के लिए शनाया करण जौहर की अगली फिल्म में उन्हें असिस्ट कर रही हैं। इस फिल्म में शनाया की कजिन जाह्नवी भी काम कर रही हैं।इसकारण शनाया को अक्सर करण जौहर के ऑफिस में देखा जाता है और इसके बाद कयास लगाए जाते हैं कि करण शनाया की डेब्यू मूवी को प्रड्यूस कर सकते हैं। इस बारे में बात करते हुए हाल में ‘मिशन मंगल’ में दिखाई दिए अभिनेता संजय कपूर ने कहा,इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि करण शनाया को अपनी फिल्म से लांच करे और मैं सही मौके की तलाश कर रहा हूं। अभी फिल्मों की समझ बढ़ाने के लिए शनाया गुंजन सक्सेना की बायॉपिक में असिस्ट कर रही हैं जिसमें लीड रोल में जाह्नवी कपूर हैं। संजय ने यह भी कहा कि शनाया निश्चित तौर पर अपना अभिनय डेब्यू करेंगी लेकिन तभी जबकि उन्हें अच्छा मौका मिलेगा। वैसे शनाया के सोशल मीडिया सेंसेशन होने के बारे में संजय ने कहा, ‘शनाया सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं और वह उनके 100 से ज्यादा फेक अकाउंट हैं। उनका अपना एक प्राइवेट अकाउंट है जो अभी तक पब्लिक नहीं किया गया है।’