मुंबई, सोनम कपूर की अगली फिल्म दिलचस्प होने वाली है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘द जोया फैक्टर’ है। इस फिल्म की कहानी की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही है। इस फिल्म के मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है जो निश्चित तौर पर अपनी तरफ आपका ध्यान खींचेगा। मोशन पोस्टर में सोनम कपूर एक देवी की तरह साड़ी में जूलरी पहने सजी हुई दिख रही हैं। इसके साथ ही उनके हाथ में एक क्रिकेट बैट और हेलमेट है। सोनम ने भी इस मोशन पोस्टर को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘नींबू मिर्ची की किसे जरूरत है जब आपके पास जोया सोलंकी हो। पूरा खेल बदलने के लिए यहां इंडिया का लकी चार्म है।’ इससे पहले सोनम ने एक और मोशन पोस्टर रिलीज किया था जिसमें उन्होंने इस मोशन पोस्टर के रिलीज होने की जानकारी दी थी। इसे शेयर करते हुए सोनम ने लिखा था, ‘इंडिया के लकी चार्म को सामने लाने का समय तय हो चुका है। मैं खुद को लकी मान रही हूं और आप?’ बता दें कि ‘द जोया फैक्टर’ इसी नाम से लिखे गए अनुजा चौहान के नॉवल पर आधारित है। इसकी कहानी एक लड़की की है जिसे इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी माना जाता है। अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दलकीर सलमान लीड रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।