जयपुर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एक और नये लुक में नजर आ रहे हैं। रविवार को वह एक अलग ही अंदाज में नजर आए। जयपुर पहुंचे धोनी यहां मिलट्री रंग की टी शर्ट, ब्लैक पेंट और सिर पर पटका बांधकर दिखाई दिए। जयपुर एयरपोर्ट पर धोनी को देखते ही प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया।
प्रशंसक उनसे बात करना चाह रहे थे पर धोनी ने अपने ही अंदाज में मुस्कुराते हुए उनसे रास्ता मांगा। इस दौरान धोनी के सुरक्षाकर्मियों को लोगों को दूर करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। धोनी का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर आया और प्रशंसकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो धोनी जयपुर में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं।टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्राप्त धोनी विश्व कप के बाद से ही खेल से दूर हैं। इस दौरान उन्होंने 31 जुलाई से 15 अगस्त तक अपनी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ जम्मू-कश्मीर में दो सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी की थी।