नदी की लहरों में बहा ट्रक, बाल-बाल बचे ड्राइवर-कंडक्टर

धमतरी, भारी बारिश के कहर ने कई राज्यों में कोहराम मचा रखा है। ओडिशा में हो रही मूसलाधार बारिश का कहर अब छत्तीसगढ़ के धमतरी में देखने को मिल रहा है। जिसके कारण सीतानदी मे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोगों को यहां आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीतानदी का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, जिससे नदी उफान पर है और इससे लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है। नदी के ऊपर से गुजरने वाला पुल भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिससे लोग यहां से गुजरने से भी डर रहे हैं, लेकिन वाबजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरने का प्रयास कर रहे हैं।
लेकिन, नदी के पास मौजूद लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब एक ट्रक नदी के बहाव से अनियंत्रित हो गया और पलट गया। नदी में यह ट्रक ऐसे पलटा जैसे कोई कागज की नाव हो। दरअसल, शनिवार की दोपहर नगरी बोराई मार्ग के बहीगांव के पास पानी के तेज बहाव मे ट्रक चालक अपनी जान हथेली मे लेकर ट्रक को पार करने मे लगा था, लेकिन नदी का बहाव काफी ज्यादा था, जिससे यह पानी के तेज बहाव के चलते आगे नहीं बढ़ पाया और थोड़ी दूर जाने के बाद पलट गया। हालांकि इस हादसे मे ट्रक चालक और कंडक्टर दोनों ही बाल-बाल बच गए और दोनों ट्रक के उपर आ गए, लेकिन दोनों के हाथ ट्रक में फंस गए, जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने इनकी मदद करते हुए ट्रक से हाथ बाहर निकालने में मदद की। इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते लोगों को सड़क पार करना मुश्किल हो रहा था। लोग काफी देर तक पानी के कम होने का इंतजार करते रहे। जैसे ही पानी की रफ्तार कम होने लगी वैसे ही लोग अपने अपने रास्ते निकल पड़े। फिलहाल जिला प्रशासन पहले से ही लोगों को सर्तक रहने की अपील कर रही है और बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए तैयार होने की बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *