इंदौर, मांगलिया स्थित वक्रतुंड टाउनशिप में एक महिला ने बिल्डर से प्लॉट खरीदा। जब उसकी रजिस्ट्री करवाने का कहा तो बिल्डर आना कानी करने लगा। बाद में रूपए लौटाने से भी मना कर दिया। लसूड़िया पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
थाना प्रभारी संतोष दुधी ने बताया कि फरियादी रमा मिश्रा ने शिकायत की थी कि बिल्डर कृष्णकांत अग्रवाल उर्पâ के.के. अग्रवाल के मैनेजर सावन ठाकुर ने मुझे बताया था कि ग्रामा ढाबली में हम सस्ते प्लॉट दे रहे हैं। वहां हम वक्रतुंड टाउनशिप बना रहे हैं। दोनों मुझे साइट दिखाने ले गए जहां हमने एक प्लॉट पसंद किया। इसके लिए ११ हजार रूपए चेक से दिए और १०० रूपए के स्टॉम्प पर अनुबंध किया। इसके बाद अलग-अलग चेक के माध्यम से ४ लाख २२ हजार ७५० रूपए दे दिए, लेकिन जब रजिस्ट्री की बात कही तो रजिस्ट्री नहीं करवाई।