मुंबई, अपनी आगामी फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ का प्रमोशन कर रहे अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि किसी भी पेशे में आलस की कोई जगह नहीं है, खासतौर पर जब आप अभिनय क्षेत्र में हैं। वह युवा लेखक चेतन भगत की किताब पर आधारित दूसरी फिल्म में काम किए है। इस पर उन्होने कहा कि ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ दूसरी फिल्म है। 2 स्टेट्स के साथ इसके तुलनात्मक अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि ‘चेतन भगत दोनों ही फिल्मों के लेखक हैं। लेकिन 2 स्टेट्स में उन्होंने क्रीन रूपांतरण के लिए सहमति दी और जब फिल्म पूरी हो गई तो अंत में उन्हें दिखाया गया और उनसे राय ली गई। जबकि ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ में चेतन फिल्म निर्माण की पूरी प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘हॉफ गर्लफ्रेंड के वह निर्माता हैं और वह सेट पर लगभग रोजाना होते थे। वह सेट से बहुत कुछ सीखते थे। इस फिल्म के लिए जब मेरी बात हुई तो उसके पहले मैंने उनके दोनों उपन्यास नहीं पढ़े थे। लेकिन उन्होंने किरदारों को जिस तरह से गढ़ा है, उससे मैंने बहुत कुछ सीखा।’ चेतन भगत की किताब पढ़ते हुए आलस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि , ‘बिल्कुल नहीं। मैं अपने निर्देशक के अधीन था। 2 स्टेट्स और हॉफ गर्लफ्रेंड दोनों में मैं अपने निर्देशकों के दृष्टिकोण और उनकी व्याख्या पर निर्भर था। उन्होंने मुझे किताब पढ़ने के लिए कभी नहीं कहा, किसी भी पेशे में आलस की कोई जगह नहीं है, अगर आप आलसी हैं तो कलाकार नहीं बन सकते हैं।