मुंबई, हिन्दी फिल्मों की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान के बेटे जहान खान अब बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार है। वह कपिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डून्नो वाय : लव इज लव’ के साथ एक संगीतकार के रूप में बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस मौके पर जहान ने कहा, ‘मैं अपने डेब्यू को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। यह एक अच्छी शुरुआत रही है। कपिल शर्मा के साथ काम करने में मजा आया। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और इस प्रॉजेक्ट के लिए एक गाने को बनाने में मुझे पूरी आजादी दी।’ वहीं, जहान के साथ काम करने पर कपिल ने कहा कि, ‘जहान एक बहुत अच्छे कम्पोज़र है और बॉलीवुड में उनका भविष्य काफी अच्छा है। उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा और भविष्य में उनकी आने वाली परियोजनाओं के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ बता दें कि इस फिल्म में जरीना वहाब, मोना अंबेगांवकर और किटू गिडवानी जैसे कलाकार हैं।