मुंबई,भारतीय स्टेट बैंक ने साफ किया है कि 1 जून से एटीएम से कैश विड्रॉल पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, एसबीआई का कहना है कि मोबाइल वॉलेट से किए जाने वाले विड्रॉल पर ही 25 रुपये चार्ज लगेगा। बैंक ने एक बयान में कहा, 25 रुपये प्रति लेन-देन चार्ज केवल मोबाइल वॉलेट एप एसबीआई बडी से किए विड्रॉल पर ही लगेगा। यह केवल एसबीआई ग्राहकों पर लागू होगा।यह जवाब एसबीआई की उस अधिसूचना के बाद आया है जिसमें संकेत मिला था कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए 25 रुपये शुल्क लिया जाएगा, हालांकि बाद में दूसरी अधिसूचना जारी कर इस गलती को दूर कर लिया गया। बैंक ने कहा कि एटीएम से फ्री विड्रॉल की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है,एसबीआई के जनधन खाता धारक एक महीने में चार बार बिना किसी चार्ज के कैश विड्रॉल का लाभ उठा सकते हैं। बैंक की पहले जारी अधिसूचना में हर बार एटीएम से कैश निकालने पर 25 रुपये का शुल्क और 5,000 रुपये से अधिक पुराने और कटे-फटे नोट बदलने पर भी शुल्क लगने की बात कही गई थी।