मुंबई, मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो का एक और गाना सोमवार 19 अगस्त की शाम को रिलीज किया गया। इस बार गाने में श्रद्धा कपूर की जगह प्रभास के साथ स्क्रीन पर जैकलीन रोमांस करती नजर आई हैं। सॉन्ग ‘बैड बॉय’ में दोनों सितारों के बीच की केमिस्ट्री काफी सिजलिंग है। इस गाने में प्रभास का नया अवतार शायद ही अब तक उनके हिन्दी भाषी फैन्स ने देखा होगा। वहीं, जैकलीन इस गाने में हमेशा की तरह ही सुपरहॉट लग रही हैं। उन्होंने सॉन्ग में एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी हैं और इन सभी में उनका शानदार फिगर देखा जा सकता है, जिस पर जब उनकी सेक्सी अदाएं चार चांद लगा रहीं हैं। फिल्म ‘साहो’ के इस गाने के म्यूजिक और बीट्स की वजह से यह साॅन्ग जल्द ही डिस्क या पार्टी में बजता सुनाई दे जाएगा और लोगों की फेवरिट लिस्ट में भी इसे जगह बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। सॉन्ग के रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही इस गाने को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं। सॉन्ग ‘बैड बॉय’ को बीटाउन के कई हिट सॉन्ग्स देने वाले बादशाह और नीति मोहन ने आवाज दी है। यहां तक कि बोल और म्यूजिक भी बादशाह का ही दिया हुआ है। बता दें कि, फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी में प्रभास के साथ ही श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।