सुनंदा केस- कब तक होटल लीला का कमरा रहेगा सील- कोर्ट

नई दिल्ली,पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला फिर चर्चा में है। दिल्ली की एक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस जवाब मांगा है कि कब तक होटल लीला के उस कमरे में सील रखा जाएगा, जहां सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालात में मौत हुई थी। बता दें कि होटल का कमरा नंबर 345 साल 2014 से सील है। होटल प्रबंधन ने इसके खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में याचिका दायर की है। जांच की कड़ी में सीबीआइ की सीएफएसएल टीम और सुनंदा का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के डॉक्टर लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 पहुंची थी और वहां से उन्होंने तकिया, चादर व कारपेट के सैंपल लेने के अलावा एक टूटा गिलास बरामद किया था। गौरतलब है कि शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर (52) 17 जनवरी, 2014 को दक्षिणी दिल्ली के एक 5 सितारा होटल में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई थीं। उनकी मौत के दौरान शशि थरूर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *