छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा से नागपुर तक ब्राडगेज कंनवर्जन का काम हो रहा है जिसमें अब तक लाखों रुपए के खनिज इस्तेमाल हो चुके है। लेकिन रेलवे ने अब तक खनिज विभाग को जानकारी नहीं दी कि उसके द्वारा कितना खनिज पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है और कितनी रायल्टी जमा की गई है। इस बात से खनिज विभाग पूरी तरह से अनभिज्ञ है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सचेत हो चुका है। और कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के निर्देश पर जिला खनिज विभाग ने दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर पटरी बिछाने का काम किया गया। जिसमें ज्यादातर खनिज पदार्थों का इस्तेमाल किया गया। नागपुर मंडल के अधिकारियों को खनिज विभाग द्वारा डीओ जारी किया गया है। जिसमें रेलवे द्वारा जिले की कितनी मिट्टी अथवा मुरूम का इस्तेमाल कियाऔर कितनी रायल्टी जमा की गई।
यहां यह भी बता दें कि ब्राडगेड पटरी के लिए टनल भी बनाया गया। और गिट्टी मुरूम का भी इस्तेमाल हुआ। लेकिन संभव है कि रेलवे ने खनिज पदार्थ वहीं से निकाले हों जहां की भूमि अधिग्रहीत की हो। यह तकनीकी पहलू है जिसमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। खनिज विभाग से जुड़े जानकारों की माने तो रेलवे यदि अपनी अधिग्रहीत की हुई जमीन से कोई भी खनिज सामग्री निकालकर उसी स्थान में ही लगाता है तो उसकी वह रायल्टी का देनदार नहीं है। लेकिन यदि पटरी के लिए अधिग्रहीत भूमि से मिट््टी या मुरूम निकालकर किसी अन्य जगह इस्तेमाल के लिए भेजता है तो उसकी रायल्टी देनी पड़ सकती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रेलवे ने रायल्टी जमा की है कि नहीं।
इनका कहना है
जिला कलेक्टर के निर्देश पर रेलवे के द्वारा पटरी विस्तार के कामों में इस्तेमाल होने वाले खनिज एवं जमा करने वाली रायल्टी की जानकारी दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे से मांगी है।
मनीष पालेवार, जिला खनिज अधिकारी